
विधार्थियो की मांग स्कूल में प्रारंभ हो बारहवीं तक की कक्षाएं…
बिलासपुर–शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिंगराजपारा के कक्षा दसवीं के विधार्थी बुधवार को जिला कलेक्टर के पास अपनी मांग लेकर पहुंचे।जहां इन छात्रों ने विद्यालय में सिर्फ दसवीं कक्षा तक ही है। जिसको बारहवीं तक की कक्षाएं प्रारंभ की जाए।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिंगराजपारा के छात्र छात्राएं जिला कलेक्टर के पास अपनी मांग लेकर पहुंचे उन्होंने बताया कि विद्यालय में पूर्व संचालित हिंदी माध्यम स्कूल के साथ साथ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भी संचालित है, जिसमें कक्षा बारहवी तक पढ़ने का अवसर है, उन्होंने बताया कि पूर्व से संचालित स्कूल में सिर्फ दसवीं तक हिंदी मीडियम में अध्ययन करने का अवसर है। विधार्थियो की मांग है कि नए सत्र से ग्यारहवी बारहवी की कक्षाए शुरू किया जाए।उन्होंने बताया कि अनेक क्षेत्रों से दूर दराज के गरीब परिवारों से छात्र छात्राएं इस स्कूल में पढ़ाई करने आते हैं, लेकिन केवल दसवीं कक्षा तक होने के कारण आगे की पढ़ाई पूर्ण नहीं कर पाते है।