व्यापार विहार क्षेत्र में चलाया गया सफाई अभियान….महापौर और नागरिकों ने लगाया झाड़ू….स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता लीग 2.0 के तहत दिया गया स्वच्छता का संदेश
बिलासपुर- स्वच्छता का संदेश देने तथा इसके प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज नगर पालिक निगम द्वारा व्यापार विहार क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें नगर निगम के महापौर रामशरण यादव, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला,एनसीसी कैडेट,एनएसएस के सदस्य,अधिकारी और नागरिकों ने मिलकर व्यापार विहार क्षेत्र में साफ-सफाई किए। सफाई के दौरान सभी ने झाड़ू लगाया तथा कचरे को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया।
देश भर में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा और इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है,जिसका मुख्य थीम “गार्बेज फ्री इंडिया” है । बिलासपुर नगर निगम द्वारा आज विशेष सफाई अभियान के साथ पखवाड़े की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता का शपथ दिलाते हुए कहा की स्वच्छता किसी एक के करने से नहीं होता इसमें सबकी भागीदारी ज़रूरी है।
अगर हम खुद से शुरूआत करें तो बाकी भी खुद से जुड़ते चले जाएंगे। हम सब मिलकर हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। स्वच्छता पखवाड़े के तहत अलग-अलग दिन स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। कल बृहस्पति बाजार में अभियान चलाया जाएगा,23 सितंबर को साइकिल रैली और 2 अक्टूबर स्वच्छता दिवस के दिन पखवाड़े का समापन।
इस बीच अलग-अलग दिन निगम द्वारा ड्राइंग,पेंटिंग प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता और शहर के सार्वजनिक स्थानों में जागरूकता के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज के सफाई अभियान में महापौर के अलावा एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला,पूर्णा चंद्रा,अपर आयुक्त राकेश जायसवाल,उपायुक्त सती यादव,जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल,विभा सिंह,प्रवेश कश्यप,खेल कुमार पटेल,स्वास्थ्य अधिकारी अनुपम तिवारी,सहायक अभियंता सोमशेखर विश्वकर्मा,पीआईयू अमित गोस्वामी,एनसीसी और एनएसएस के
राज्य सगंठन आयुक्त सी.एल .चन्द्राकर, सहायक राज्य आयुक्त भूपेन्द्र शर्मा, जिला सगंठन आयुक्त विजय यादव, जिला संयुक्त सचिव लता यादव,समेत एनसीसी कैडेट, एनएसएस सदस्य,सामाजिक संगठन एवं आम नागरिक उपस्थित रहें
आमजनों की सहभागिता है उद्देश्य
इस लीग में मुख्य फोकस पब्लिक की जागरूकता और उनकी भागीदारी पर किया गया है। जिससे पूरे शहर को स्वच्छ बनाया जा सके। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना और उन्हें स्वच्छता के कार्य में जोड़ना है।इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील नगर पालिक निगम द्वारा की गई है।