सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा और डॉ रमन सिंह पर साधा निशाना, भाजपा के शासनकाल में नेता मंत्री कभी सड़क मार्ग बस्तर नहीं जाते थे
बिलासपुर –बंगाली नव वर्ष के उपलक्ष पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होंने कालीबाड़ी में आयोजित बंगाली समाज नव वर्ष कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी इस दौरान प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जमकर हमला बोला मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में सड़क मार्ग से बस्तर नहीं जा सकते थे लेकिन आज बस्तर आप सड़क मार्ग से जा सकते हैं।भाजपा के समय केवल राष्ट्रीय राजमार्ग के 5 किलोमीटर के दायरे में ही सरकार थी।
15 साल तक बस्तर में नक्सलियों के कब्जे में रहा है, हमारी सरकार ने उसको मुक्त किया।पांच सौ से ज्यादा गांव हमने नक्सलियों से मुक्त कराया।
नक्सलियों को पीछे धकेला पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि.. रमन सिंह को कुछ नहीं आता है वह कुछ का कुछ बोलते रहते हैं। रमन सिंह अपनी चिंता करें अपनी पार्टी की चिंता करें।
आदिवासियों और आदीवासी नेताओं की दुर्गति रमन सिंह ने की अब अकेले रेणुका सिंह बच गई हैं।रामविचार, नंदकुमार, विष्णु देव साय जैसे आदिवासी नेताओं को रमन सिंह और भाजपा ने पीछे धकेल दिया है।