
कोयला खदान ठेका श्रमिकों ने किया एसीसीएल मुख्यालय का घेराव…..प्रबंधन ने सुनी इनकी मांग धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त….
बिलासपुर–शनिवार को बिलासपुर एसईसीएल मुख्यालय में बड़ी संख्या में कोयला खदान ठेका श्रमिकों ने घेराव कर दिया।घेराव के बाद प्रबंधन के द्वारा मुख्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया।जिसके बाद अपनी मांगें को लेकर प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
जानकारी के अनुसार गेवरा, कुसमुंडा, दीपका, बुड़बुड़ खदानों से बड़ी संख्या में श्रमिक यहां आकर अपना विरोध दर्ज कराया।वही विरोध करने आए श्रमिक 8.33 प्रतिशत बोनस देने की मांग को लेकर धरने में बैठ गए।इस मामले को लेकर एससीसीएल प्रबंधन ने कहा प्रदर्शन करने ठेका कर्मचारियों दो मांगो को लेकर आए थे।जिसमे पहली मांग नियमित कर्मचारियों की तरह बोनस की मांग कर रहे है।
लेकिन यह नियम में नहीं है।वही दूसरी मांग में दीपावली के पूर्व भुगतान की बात पर उनको बताया गया कि इक्कीस अक्टूबर को ही पत्र जारी कर भुगतान करने केलिए जारी कर दिया गया है।उनको बताने के बाद सभी ठेका श्रमिक वापस अपने कार्य क्षेत्र के ओर रवाना हो गए।धरना प्रदर्शन अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है।