
कांग्रेस नेता सचिन पायलट का रोड शो….युवा कार्यकर्ता का उमड़ा जन सैलाब…..भाजपा मुुद्दो से हटकर बात करती–सचिन पायलट
बिलासपुर–लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शोर गुल थमने से पहले भाजपा और कांग्रेस द्वारा पूरी ताकत के साथ जनता को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा है।इसी तारतम्य में गुरुवार को कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में गांधी चौक से लेकर देवकीनंदन चौक तक रोड शो का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।कांग्रेस पार्टी द्वारा बिलासपुर लोकसभा चुनाव में युवा चेहरे के रूप में देवेन यादव को उतारा गया है, वहीं पिछले लंबे समय से बिलासपुर लोकसभा सीट में जीत की आस लगाए कांग्रेस पार्टी बैठे हुए हैं जिसे पूरा करने के लिए देवेंद्र यादव पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतर चुके हैं गुरुवार को प्रदेश प्रभारी के साथ देवेंद्र यादव ने रोड शो किया इस दौरान शहर के गांधी चौक से शुरू होकर अलग-अलग जगह से रोड शो गुजरा।
जहां बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और जनता मौजूद रही। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनता दिखाई दे रहा है युवा चेहरे के रूप में देवेंद्र यादव जनता का समर्थन पाने में सफल नजर आ रहे हैं निश्चित ही यह चुनाव कांग्रेस के पक्ष में जाएगा।कांग्रेस किसान और गरीब का ध्यान रखती है।गरीबों को पैसा मिले यह कांग्रेस पार्टी का मुख्य मुद्दा है।विकास और संवाद होना चाइए।लेकिन वही भाजपा मुख्य मुद्दो से हटकर धर्म की राजनीति कर रही है।