कलेक्टर ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा…..342 शिविरों में 4 लाख से ज्यादा ग्रामीण हुए लाभान्वित

बिलासपुर–कलेक्टर अवनीश शरण ने गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की समीक्षा की। जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा महत्वपूर्ण अभियान है। कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र शासन की योजनाओं से आम लोगों को लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास करें। उन्होंने मिशन मोड पर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए काम करने कहा है।

हर योजना के तहत बचे हुए हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़कर सैचुरेशन लेबल हासिल करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा और पीएम जनमन योजना में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि बिलासपुर जिले में अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में 342 शिविरों का आयोजन किया गया है। जिसमें 4 लाख 77 हजार 935 लोगों ने शिविर में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी ली। 5 हजार 112 लोगों को सुरक्षा बीमा एवं 305 लोगों को जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभान्वित किया गया। 1 लाख 86 हजार 231 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। 97 हजार 354 लोगों की टीबी जांच की गई। 56 हजार 435 लोगों की सिकल सेल की जांच की गई। इन शिविरों में 11 हजार 513 लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहंुच सके। कलेक्टर ने शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड, आधार सीडिंग सहित किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं में का लाभ शत प्रतिशत ग्रामीणों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के तहत 15 तारीख को कोटा ब्लॉक के खोंगसरा में आयोजित होने वाले शिविर की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत कोटा ब्लॉक के 54 बसाहटों में आबाद विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा एवं बिरहोर को शासन की योजनाओं से शत प्रतिशत लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम आरए कुरूवंशी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button