
कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम खबर के बाद कलेक्टर एसपी पहुंचे एयरपोर्ट….
बिलासपुर–बिलासा देवी चकरभाटा एयरपोर्ट पर कोलकाता जाने वाली एक फ्लाइट में बम होने की झूठी सूचना से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए फ्लाइट को रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद यात्रियों के बीच भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।जिला प्रशासन और पुलिस की टीम, कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में एयरपोर्ट पर पहुंची। वहां फ्लाइट की गहन जांच की गई। बम निरोधक दस्ते और तकनीकी विशेषज्ञों ने विमान की पूरी तरह से तलाशी ली, जबकि फायर ब्रिगेड और अन्य सुरक्षा विभागों की टीम भी मौके पर मौजूद रही।जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि बम की सूचना महज एक अफवाह थी। फ्लाइट को सुरक्षित घोषित करने के बाद उसे रवाना कर दिया गया। हालांकि, इस अफवाह के कारण यात्रियों के बीच तनाव बना रहा, और इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।