
बोर खनन लागू प्रतिबंध को कड़ाई से पालन कराने के लिए कलेक्टर ने ली बैठक….जल संरक्षण के लिए उठाया गया कदम–संजय अग्रवाल
बिलासपुर–कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बोर खनन करने वाले ठेकेदारों की बैठक ली। उन्होंने जल संरक्षण की महत्ता बताते हुए इसमें सहयोग करने का आग्रह किया। करीब 50 ठेकेदार उपस्थित थे। खनन पर लागू प्रतिबंध का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी। जल को बचाने में अपनी भूमिका निभाएं।सभी बोर मशीनों में जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए ताकि उनकी ट्रैकिंग किया जा सके। पीएचई यांत्रिकी विभाग इसे सुनिश्चित करेगा।उन्होंने कहा कि भूमिगत जल को बचाने की हमें चिंता है। जल संरक्षण के उपाय सुनिश्चित करने हमें कठोर कदम उठाने होंगे। जल का दुरुपयोग और अंधाधुंध इस्तेमाल आगे स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।प्राकृतिक संसाधनों पर केवल एक या दो पीढ़ी का अधिकार नहीं है। कलेक्टर ने केंद्रीय ग्राउंड वाटर बोर्ड की रिपोर्ट का जिक्र किया और इसकी भयावहता के प्रति सचेत किया। भूजल का केवल 2 प्रतिशत पेयजल में उपयोग होता है। 13 प्रतिशत उद्योग में और 85 फीसदी फसल उत्पादन में।