सपेरों की बस्ती में गये कलेक्टर, 35 सपेरों के पीएम आवास निर्माण का किया निरीक्षण…

सारंगढ़ बिलाईगढ़–कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिले के ग्राम पंचायत भीखमपुरा के सपेरा बस्ती पहुंचे। उन्होंने पीएम आवास ग्रामीण के तहत सपेरा बस्ती के 35 ग्रामीणों के लिए पीएम आवास के निर्माण का अवलोकन किया। बस्ती वालों ने आगमन पर कलेक्टर को धन्यवाद दिया, बहुत ख़ुशी जाहिर की और पेयजल की समस्या की जानकारी दी। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने उनकी मांग पर बोऱ, बोरिंग की सुविधा देने का भरोसा दिलाया। डॉ कन्नौजे ने सीईओ जिला पंचायत को शौचालय निर्माण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के आने पर सपेरों ने नाग और गौहा सर्प का पिटारा से निकाल कर दर्शन कराया।

सपेरों की बस्ती में पहुंचने वाले पहले कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे हैं। कलेक्टर के सपेरा बस्ती आने से सभी सपेरा बस्ती में रहने वाले के मन में सरकाऱ के प्रति आशा की नई किरण जगी है और सरकार के अंतिम व्यक्ति तक के विकास को गति मिली है। इस दौरान इंद्रजीत बर्मन जिला पंचायत सीईओ, वर्षा बंसल एसडीएम, कोमल प्रसाद साहू तहसीलदार सरिया, अजय पटेल सीईओ जनपद पंचायत आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button