ऑनलाइन नहीं हो सकता प्रैक्टिकल इसलिए कॉलेज को खोला गया-उमेश पटेल

बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम के एस्टोटर्फ मैदान में 10 दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट के शुभारंभ में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री उमेश पटेल ने शहर के छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा की.. उमेश पटेल ने बताया कि.. कोरोना काल की वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त था।और बिलासपुर में हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा।।इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि.. कोरोना वैश्विक महामारी के वजह से लगे लॉकडाउन के कारण कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिकल्स में दिक्कतें हो रही थी।।और ऑनलाइन प्रैक्टिकल किया जाना संभव भी नहीं था।

इसलिए अब सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के बाद कॉलेज को खोलने का फैसला ले लिया गया है।छात्रों के भविष्य को देखते हुए बहुत ही अहम निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। और अब लगातार कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए निरंतर पढ़ाई के विकास की उम्मीद लगाई जा रही है।उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि सरकार द्वारा कॉलेजों में शिक्षा के दौरान आने वाली कमियों को लेकर कोरोना काल से पहले विचार विमर्श किया गया था जिसमें शिक्षकों की कमी एक बड़ी निखत के रूप में उभर कर आई थी जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सारे कॉलेजों को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़कर राजधानी के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन लेक्चर की व्यवस्था करने का फैसला लिया गया था।लेकिन कोरोना काल की वजह से यह संभव नहीं हो पाया अब जब कोरोना वैश्विक महामारी से अंतिम दौर की लड़ाई चल रही है तो इसमें उच्च शिक्षा विभाग भी अपनी तैयारियों को लेकर अंतिम तौर पर है।

Related Articles

Back to top button