बिलासपुर पुलिस द्वारा की गई कम्युनिटी पुलिसिंग की शुरुआत

बिलासपुर–थाना सरकंडा के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 54 लिंगियाडीह लक्ष्मी चौक एवं वार्ड क्रमांक 48 मोपका अंबेडकर चौक में पुलिस ने लगाया अपना जन चौपाल। जन चौपाल के माध्यम से आम जनता की शिकायतों का किया गया निराकरण।वही पुलिस लगातार जिला के अन्य वार्डो में ली जाएगी बैठक।

उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देश परं अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा स्नेहिल साहू द्वारा जिले के समस्त वार्डों में अपराध की रोकथाम एवं आम जनता के सहयोग हेतु कम्युनिटी पुलिसिंग की शुरुआत आज दिनांक 16 /8/ 2022 के थाना सरकंडा के वार्ड क्रमांक 54 लिंगियाडीह लक्ष्मी चौक एवं वार्ड क्रमांक 48 मोपका अंबेडकर चौक के आम जनता से रूबरू होकर आम जनता की शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण किया गया।

एवम वार्ड के बिट प्रभारी से आम जानता का परिचय कराकर समन्वय स्थापित कर वार्ड के संवेदनशील क्षेत्र में आम जनता के सहयोग से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिले के अन्य वार्डों में लगातार जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण की जावेगी।

Related Articles

Back to top button