विधानसभा सत्र: लू से हुई मौतो पर मुआवजा और शिक्षक युक्तियुक्तकरण का उठा मुद्दा,विधायक सुशांत ने पूछें सवाल युक्तियुक्तकरण में हुई अनियमितता पर क्या कार्रवाई की गई बिलासपुर में रोपणी की भी मांगी जानकारी…..

बिलासपुर- छ.ग. विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने लू से हुई मौतो पर बांटे गए मुजावजा,शिक्षक युक्तियुक्तकरण और रोपणी को लेकर राजस्व मंत्री,शिक्षा और वन मंत्री से पूछे सवाल। विधायक सुशांत ने राजस्व मंत्री से पूछा की राज्य में वर्ष 2021 से 20.06.2025 तक लू के प्रकोप से कितनी मौतें हुई और उक्त अवधि में हुई मृत्यु के कितने प्रकरणों में मुआवजा राशि प्रदान की गयी है,जिनमें सेf कितने प्रकरणों में मुआवजा राशि लंबित है। जिस पर जवाब देते हुए राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने बताया की इस अवधि में पूरे राज्य में कुल 93 लोगों की मौत लू की वजह से हुई है जिनमें से 90 प्रकरणों में मुआवजा दिया गया है,3 प्रकरणों में राजस्व न्यायालय एवं पुलिस अधीक्षक से अंतिम जांच प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण लंबित है। इसी तरह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने सदन में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का मुद्दा उठाते मुख्यमंत्री श्रीf विष्णुदेव साय से पूछा की प्रदेश में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया अंतर्गत कितने शिक्षक विहीन/एकल शिक्षकीय विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापना की गई ? कितने विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण किया गया और कुल कितने शिक्षकों का जिले के बाहर स्थानांतरण किया गया? इसके अलावा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पश्चात प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों में से कितने पदों की पूर्ति हुई, कितने पद रिक्त हैं? साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा किए गए अनियमितता पर सवाल उठाते हुए विधायक ने पूछा की क्या अनियमितत की शिकायतें प्राप्त हुई हैं ? यदि हां तो कहां-कहां से? उन पर क्या-क्या कार्यवाही की गई है। इस पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बताया की प्रदेश के 447 शिक्षक विहीन एवं 4728 एकल शिक्षकीय विद्यालय में शिक्षकों की पदस्थापना की गई। 10538 शालाओं का युक्तियुक्तकरण किया गया। शिक्षकों का जिले बाहर स्थानांतरण नहीं किया गया है, युक्तियुक्तकरण पश्चात 15165 रिक्त पदों की पूर्ति हुई। 22464 रिक्त पद है। इसके अलावा अनियमितता के संदर्भ में सीएम श्री साय ने बताया की जांजगीर जिले से 01, जिले से 01, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से 01, दंतेवाड़ा जिले से 01, सूरजपुर जिले से 01, गरियाबंद जिले से तथा मनेन्द्रगढ़ से 03 शिकायत प्राप्त हुई है। कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

विधायक सुशांत शुक्ला ने वन मंत्री से पूछा की बिलासपुर जिले के अंतर्गत कितनी रोपणी हैं? विगत 3 वर्षों में किन-किन स्थलों में कितने-कितने रोपणी लगाए गए ? जिस पर जवाब देते हुए वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने बताया की बिलासपुर जिले के अंतर्गत कुल 07 स्थाई तथा 11 अस्थाई कुल 18 रोपणियां है। पिछले तीन सालों में किए गए रोपणी का लिखित में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके अलावा विधायक ने पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (PSU) एवं अन्य औद्योगिक संस्थानों द्वारा दिए गए अनुदान आधार पर “मियावाकी पद्यति” से लगाए गए प्रोजेक्ट को लेकर भी सवाल पूछा जिस पर जवाब आया की
उक्त अनुदान से “मियावाकी पद्यति” से कुल 06 प्रोजेक्ट लगाए गए है तथा कुल 2 प्रोजेक्ट प्रस्तावित है

Related Articles

Back to top button