
रेलवे कर्मचारी का अपहरण कर बनाया बंधक…..सिरगिट्टी पुलिस ने किया सकुशल बरामद……पुलिस आरोपियों की तलाश में…..सुनिए ऑडियो क्लिप.…पढ़िए पूरी खबर
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां पर एक रेलवे कर्मचारी से सूदखोरी की रकम वसूल करने के लिए अपहरण कर उसे बंधक बना लिया गया था।घटना की जानकारी लगते ही सिरगिट्टी पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में रेलवे कर्मचारी को बड़ी मशक्कत के बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा कर सुरक्षित थाना लाया गया।लेकिन पुलिस के हाथ एक भी आरोपी नहीं लगे।
दरअसल पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है।पूरी घटना देर शाम की बताई जा रही है।रेलवे कर्मचारी अमीर अहमद सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से रकम उधार में लिया था।इसी उधार की रकम वसूल करने के लिए उक्त महिला अपने गुर्गों से रेलवे कर्मचारी का अपहरण कर नयापारा के किसी एक मकान में उसे रस्सी से बांधकर कर रखी थी।
फोन पर दी सूचना
जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी किसी के फोन से अपने परिजन को सूचना दिया।जिसके बाद इनके परिजन थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दिए।जिसके बाद पुलिस हरकत में आकर उस नम्बर को ट्रेस कर रेलवे कर्मचारी को ढूंढते रहे।
आदतन अपराधी
सूत्र यह बता रहे कि अपहरणकर्ता आदतन अपराधी प्रवृत्ति के है।इसके पहले उक्त महिला अवैध शराब गांजा मेडिकल नशा और सट्टा के अलावा कई गैर कानूनी धंधे में संलिप्तता है।इस महिला के साथ बहन पति और परिवार के अन्य लोग भी इस गैर कानूनी काम में पूरा सहयोग देते है।सभी आपराधिक प्रवृति और अपराधिक पृष्ठभूमि के है।
ऑडियो क्लिप.…
इस घटना को लेकर दो ऑडियो क्लिप भी सामने आया है।जिसमे रेलवे कर्मचारी डरा हुआ लग रहा है।वह इतना डरा हुआ कि वह डर के बात कर रहा है।उस ऑडियो क्लिप में पूरी घटना और बंधक वाले घर का नाम भी ले रहा है।
आरोपियों की तलाश में पुलिस.…..
पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई है।वही इस पूरे मामले में सिर गिट्टी थाने के दो आरक्षक रौनक पांडे और लक्ष्मी कश्यप ये दोनों पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी को करते हुए रेलवे कर्मचारी को ढूंढ निकाला।पुलिस आगे कि कार्रवाई में जुटी हुई है।
इस मामले को लेकर सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि।जानकारी लगते ही थाना प्रभारी और उनकी टीम पता साजी में।जुट गई थी।बहुत जल्द ही इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी और रेलवे कर्मचारी को छुड़ा लिया गया है।आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जा रहा है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।इस मामले संलिप्त सभी लोगों को पकड़कर हिरासत में लिया जायेगा।