बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से चिंतित आईजी रतन लाल डाँगी ने ली रेंज के सभी एसपी व ट्रैफिक अधिकारियो की बैठक, मोडिफाइड सायलेंसर लगाने वाले दुकानदारों व मैकेनिकों पर कार्यवाही के निर्देश

बिलासपुर- सड़क दुर्घटनाओ से होने वाली मौतों से चिंतित आईजी रतन लाल डाँगी ने आज रेंज के सभी एसपी व ट्रैफिक अधिकारियो की बैठक ली। बैठक लेकर आईजी ने सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने सम्बंधित महत्वपूर्ण टिप्स व निर्देश पुलिस अधिकारियो को दिए। सड़क दुर्घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुए आईजी रतन लाल डाँगी ने रेंज के सभी एसपी व ट्रेफिक अधिकारियों की वर्चुअल बैठक आयोजित की थी। बैठक के लिये आईजी ने वर्ष 2021 में हुए सड़क दुर्घटनाओ में सामान्य चोट,गम्भीर चोट व मृत्यु के आंकड़ों की जानकारी के साथ उपस्थित होने के लिये सभी एसपी को निर्देश दिए थे।

इसके अलावा आईजी ने मीटिंग की शुरुवात में खड़े वाहनों से टकरा कर मृत्यु,शराब पीकर वाहन चलाने के दौरान हुए दुर्घटना से मृत्यु, सड़क पर पैदल चलने के दौरान हुए दुर्घटना से मृत्यु,बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने से हुई मृत्यु,नाबालिकों द्वारा किये गए दुर्घटना की जानकारी अधिकारियो से प्राप्त की।

इसके पश्चात आईजी ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच ब्रीथ एनालाइजर से करके आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही हॉट बाजार वाले दिनों में शराब दुकानों के सामने लगने वाली भीड़ के नियंत्रण के निर्देश दीये गए। नाबालिकों को वाहन न देने हेतु उनके पालकों को समझाइश देने,तीन सवारी वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने,सड़क किनारे के ढाबों में रात्रि को नियमानुसार गाड़िया खड़ी करने,शहर के एंट्री पॉइंट पर चेकिंग करने के निर्देश अधिकारियो को दिए।

इसके अलावा आईजी ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने की सूचना पर त्वरित रूप से घटनास्थल पहुँच कर घायलों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश के साथ ही जिलों में अधिक दुर्घटना वाले जगहों में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सम्बंधित विभागों के साथ मिल कर वहां रोड स्ट्रक्चर सुधरवाने व वहां संकेतक व चेतावनी सूचक बोर्ड लगवाने के निर्देश आईजी द्वारा दिये गए। वाहनों की गति नियंत्रण के लिये रंबलर स्ट्रीप लगाए जाने के निर्देश आईजी ने दिए।

मोडिफाइड साईंलेंसर लगाने वाले मैकेनिकों पर भी कार्यवाही के निर्देश:-

इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों के वाहन चालकों को बुलाकर यातायात नियमो से अवगत करवाने के साथ ही सामुदायिक पुलीसिंग के माध्यम से ट्रैफिक नियमो के प्रति अधिक से अधिक जनता में जागरूकता फैलाने के निर्देश आईजी द्वारा दिये गए। आईजी ने अधिकारियों को एसे मैकेनिक व दुकानदारों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं जो कि वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर,लाउड प्रेशर हॉर्न लगाने का काम करते हैं।

वर्चुअल माध्यम से आज हुई बैठक में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर, जांजगीर एसपी अभिषेक पल्लव, कोरबा एसपी भोजराम पटेल,जीपीएम एसपी त्रिलोक बंसल,मुंगेली एसपी डीआर आँचला के अलावा रायगढ़ एडिशनल एसपी लखन पटले,महेश्वर नाग रेंज कार्यालय में पदस्थ एडिशनल एसपी दीपमाला कश्यप, एडीशनल एसपी ट्रैफिक रोहित बघेल,जांजगीर ट्रेफिक डीएसपी संदीप मित्तल,मुंगेली डीएसपी साधना सिंह भी उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button