शोक संदेश–आरएसएस कार्यकर्ता एवं एसईसीएल के रिटायर्ड सांतुनु मुखोपाध्याय की माता का आकस्मिक निधन…..

बिलासपुर–विनोबा नगर गली नंबर आर 2 निवासी,आरएसएस कार्यकर्ता शांतनु मुखोपाध्याय की माता श्रीमति लीना मुखर्जी जी 89 उम्र में आज गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार आज गुरुवार को चार बजे मधुबन मुक्तिधाम दयालबंद में किया जाएगा।वे शुभ्रो, सुभाशीष, शांतनु, अतनु मुखर्जी की माता और इंद्रजीत चिंटू की दादी थी।

Related Articles

Back to top button