सीएसपीडीसीएल में ठेके पे कब्जे को लेकर भिड़ंत,टेंडर न मिलने से नाराज ठेकेदार ने दूसरे ठेकेदार को बेसबॉल से पीटा

बिलासपुर – बिजली विभाग में टेंडर पर कब्जे को लेकर गैंगवार शुरू हो गया है। टेंडर न मिलने से नाराज ठेकेदार ने दूसरे ठेकेदार की बेसबॉल से जम कर पिटाई कर दी। मार खाने वाले ठेकेदार ने इसकी एफआईआर सरकण्डा थाने में दर्ज करवाई है।

मिली जानकारी के अनुसार कुदुदंड निवासी 30 वर्षीय पुष्पराज शुक्ला पिता मदन लाल शुक्ला कुदुदंड के रहने वाले हैं। वे सीएसपीडीसीएल में ठेकेदारी करते हैं। उन्होंने सरकण्डा थाने में एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया है कि 18 अप्रैल को मस्तूरी डिवीजन में निकले टेंडर में उन्होंने हिस्सा लिया था। इसी टेंडर में सरकण्डा बंगालीपारा निवासी एएसके (ask) फर्म के संचालक अभिनव शर्मा ने भी हिस्सा लिया था। 19 अप्रैल को टेंडर खुलने पर टेंडर मुझे मिल गया व अभिनव शर्मा को नही मिला। टेंडर नही मिलने से नाराज चल रहा अभिनव शर्मा टेंडर ओपन होने के दिन ही अपने साथियों को लेकर मुझे खोजते हुए रात्रि करीब 8 बजे हुंडई चौक सरकण्डा में आया। वहां पुष्पराज शुक्ला को खड़े देखकर अभिनव शर्मा द्वारा उसे कहा गया कि तू मेरे खिलाफ टेंडर कैसे डाला,यह कहते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर अश्लील गाली गलौच करते हुए अपने साथ लाये बेसबॉल के स्टिक से पुष्पराज की जम कर पिटाई कर दी। मारपीट से पुष्पराज के पीठ,कमर व चेहरे में चोट आई।

नए व पुराने ठेकेदारों में वर्चस्व को लेकर छिड़ी जंग:-

अंदरूनी सूत्रों के अनुसार मारपीट का कारण नए व पुराने ठेकेदारों के बीच वर्चस्व की जंग है। सीएसपीडीसीएल में पुराने ठेकेदार रिंग बना कर अपने तय दरों में ठेका भरते हैं। जो भी नया ठेकेदार आता है उसे पुराने ठेकेदार अपने रिंग में शामिल नही करते इसके साथ ही पुराने ठेकेदारों का ग्रुप उन्हें ठेके भरने से भी रोकता है। इसके लिए साम दाम दण्ड भेद सभी तरह के पैतरे पुराने ठेकेदार अपनाते हैं। एएसके कंस्ट्रक्शन कम्पनी सीएसपीडीसीएल में 10 माह पूर्व ही ठेकेदारी करने उतरी है। कम्पनी को पहले पुराने ठेकेदारों ने रिंग में शामिल न कर ठेका लेने से रोका गया पर एएसके के ठेकेदार द्वारा दबंगई दिखाते हुए क़ई ठेकों पर रिंग से बाहर रह कर ही कब्जा कर लिया गया। जिसके बाद पुराने ठेकेदारों द्वारा एएसके को अपने रिंग में शामिल कर लिया गया था।

सूत्रों के अनुसार 18 अप्रैल को जारी टेंडर रिंग के क्रमानुसार एएसके कम्पनी को देने की सहमती सभी ठेकेदारों द्वारा देने की बनी थी। पर रिंग के नियमो का उल्लंघन करते हुए पुष्पराज शुक्ला ने एएसके कम्पनी के खिलाफ टेंडर भर कर टेंडर प्राप्त कर लिया। जिससे खार खाये एएसके कम्पनी के ठेकेदार द्वारा पुष्पराज शुक्ला की बेसबाल से जम कर धुनाई कर दी गयी।

Related Articles

Back to top button