एसबीआई ब्रांच के बाहर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन….बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता
बिलासपुर–शहर में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने शहर में संचालित भारतीय स्टेट बैंक के सभी ब्रांचों के बाहर नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया। SBI के द्वारा इलेक्ट्रो बॉन्ड को सार्वजनिक नहीं किए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और केंद्रीय एजेंसीयों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए SBI बैंक पर लीपापोती का आरोप लगाया। शहर कांग्रेस की ओर से कलेक्टर स्थित SBI ब्रांच के बाहर प्रदर्शन किया गया ,जहां भारी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।
कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसबीआई से चुनावी बॉन्ड योजना का प्राथमिक लाभार्थी भाजपा है, जिसे बॉन्ड का 55 प्रतिशत चंदा प्राप्त हुआ है।
भाजपा दानदाताओं के बारें में जानकारी सार्वजनिक होने के बाद चुनिंदा कॉर्पोरेट्स के साथ अपने संबंधों के उजागर संभावित जोखिम को लेकर चिंतित है। यही वजह है एसबीआई उच्चतम न्यायालय से 30 जून 2024 तक अवधि बढ़ाने की मांग की है।