छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार अघोषित आपातकाल लागू करना चाहती है–नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष

बिलासपुर–पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भूपेश सरकार रासुका के रूप में काला कानून लेकर आ गई है। भारतीय जनता पार्टी उनके इस कानून का भरपूर विरोध करेगी। छत्तीसगढ़ में उन्होंने इसे आपातकाल लागू करना माना है।

3 जनवरी को छत्तीसगढ़ के राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून प्रदेश में लागू किया जा रहा है। भूपेश सरकार के इस फैसले को भाजपा ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रासुका की आवश्यकता नहीं है।नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार अघोषित आपातकाल लागू करना चाहती है।

चंदेल ने आरोप लगाया कि सरकार के खिलाफ जुलूस, धरना,रैली, प्रदर्शन ना हो यह सोचकर सरकार ने छत्तीसगढ़ में रासुका लगाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा की भूपेश बघेल ने विधानसभा सत्र में इस बात की जानकारी इसलिए नहीं दी क्योंकि इसका जमकर विरोध होता। इसीलिए 12 जनवरी को इस अधिसूचना की जानकारी दी गई। नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए यह अधिसूचना लाया गया है, जिसे वापस लिए जाने की मांग भाजपा कर रही है।उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस अधिसूचना के जरिए शांति के टापू इस छत्तीसगढ़ को बिगाड़ने का काम कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई की धर्मांतरण के खिलाफ कोई आवाज ना उठा सके इसलिए इस कानून को लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इस कानून को वापस नहीं लिया गया तो सड़क में उतर कर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button