आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेसी नेता ने लोकसभा प्रत्याशी के सामने अनशन किया समाप्त

बिलासपुर–बिलासपुर लोकसभा सीट से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को टिकट मिलने पर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद कौशिक ने शुक्रवार को अपना अनशन समाप्त कर लिया।

लगातार 50 घंटे तक अनशन में बैठे रहने के बाद लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव से मुलाकात करने और जिला कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के आश्वासन के बाद कौशिक ने अपने अनशन को खत्म करने की घोषणा की।देवेंद्र यादव और पार्टी जिलाध्यक्ष विजय पाण्डेय और विजय केशरवनी ने उन्हें जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया।इस दौरान आमरण अनशन पर बैठे पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश कौशिक ने कहा कि, पार्टी नेतृत्व पर उन्हें पूरा भरोसा है और उनकी बात जरूर सुनी जाएगी। वहीं लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र लगातार भाजपा के लोकसभा सांसदों पर निशाना चाहते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सबसे बड़े शहर बिलासपुर को न्यायधानी को कहा जाता है।

लेकिन बिलासपुर के साथ आज तक न्याय नहीं हुआ।भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने कभी भी शहर के विकास को लेकर काम नहीं किया लेकिन अब बिलासपुर की जनता कांग्रेस पर भरोसा जताकर अपना विकास करेगी।

Related Articles

Back to top button