
कांग्रेस नेता प्रमोद नायक साइबर ठगी के शिकार…..व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मोबाइल हैक….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ में ई-चालान के नाम पर साइबर ठगी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस बार ठगों के निशाने पर कांग्रेस नेता प्रमोद नायक आए। बताया जा रहा है कि नायक के मोबाइल पर फर्जी आरटीओ ऑफिस के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया, जिसमें उन्हें बिना जानकारी के जोड़ दिया गया था।

ग्रुप में आए एक लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल पूरी तरह हैक हो गया। इसके बाद उनके नाम से सभी संपर्कों और व्हाट्सएप ग्रुप्स में फर्जी ई-चालान लिंक भेजे जाने लगे। हैकर्स ने प्रमोद नायक के नाम का उपयोग करते हुए लोगों तक आरटीओ ऑफिस के फर्जी संदेश पहुंचाने शुरू कर दिए।
इस घटना के बाद नायक ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया, “कल रात मुझे आरटीओ ऑफिस के नाम से एक ग्रुप में जोड़ा गया। मैंने समझा चालान संबंधी सूचना होगी, इसलिए खोला। कुछ ही देर में मोबाइल अपने आप डाउनलोड करने लगा। सुबह पता चला कि मेरे मोबाइल से ही सब जगह लिंक जा रहे हैं। यह साफ तौर पर साइबर फ्रॉड है।”
साइबर टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फर्जी ग्रुप्स को हटाने की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल राहत की बात यह है कि अब तक किसी के साथ आर्थिक नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
परिवहन विभाग की चेतावनी
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने नागरिकों को सावधान करते हुए कहा है कि ई-चालान का भुगतान केवल आधिकारिक वेबसाइट
[https://echallan.parivahan.gov.in](https://echallan.parivahan.gov.in)
पर ही करें। किसी भी अज्ञात लिंक या APK फाइल को डाउनलोड न करें, क्योंकि ऐसे लिंक मोबाइल और बैंक डिटेल्स हैक कर सकते हैं।




