लोकसभा प्रभारी प्रभारी बनने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल….

बिलासपुर– लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनने के बाद कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल पहली बार बिलासपुर पहुंचे।जहां उन्होंने कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सुबोध ने कांग्रेस की जीत को लेकर कहा कि बिलासपुर में पिछले तीन दशक से लगातार भारतीय जनता पार्टी के सांसद चुनकर आ रहे है लेकिन बिलासपुर का विकास अब तक नहीं हो पाया है।सुबोध ने कहा कि, बिलासपुर में कांग्रेस का संगठन काफी मजबूत है और अब तक सभी ब्लॉकों में बैठकर पूरी कर ली गई है 18 तारीख को नामांकन के बाद पूरी ताकत के साथ कांग्रेस मैदान में उतरे की और बीजेपी प्रत्याशी को पटखनी देगी।

कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही जोड़ने वाली राजनीति करती है और भारतीय जनता पार्टी सिर्फ झूठे वादे कर भाई को भाई से तोड़ने का काम करती है, आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ उतरे की और जनता का विश्वास जीतकर सरकार बनाएगी।

Related Articles

Back to top button