भाजपा के नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर,राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस के ऊपर बयान को तोड़ मरोड़ कर वायरल करने का आरोप

बिलासपुर –बिलासपुर के कांग्रेसी नेताओं ने सिविल लाइन थाने में भाजपा के नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस के ऊपर हुए तोड़फोड़ पर बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करने का आरोप लगाकर कांग्रेस द्वारा बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई।

मामले में सिविल लाइन पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है। इधर कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के बयान को उदयपुर की घटना के साथ जोड़कर प्रस्तुत किया गया जिससे कि देश में क्रांति पैदा हो सके।सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि देश में शहर का माहौल बिगाड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा किया जा रहा है।

इसलिए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बयान को जबरदस्ती तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है।और भाजपा के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी करती है।

Related Articles

Back to top button