आदिवासी समाज द्वारा छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर कांग्रेस विधायक कार्यालय का किया घेराव

छत्तीसगढ़–आरक्षण के मुद्दे को लेकर भाजपा अब मुखर होते जा रही है।और बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और पदाधिकारी प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़को में नारे बाजी करते हुए नजर आए।

आज मंगलवार को मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय जयसवाल के निवास का घेराव भाजपा के प्रतिनिधिमंडल एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के द्वारा किया गया।

आदिवासी समाज ने मनेंद्रगढ विधायक को ज्ञापन सौंपकर आरक्षण को पुनः यथावत करने की मांग की।
आपको बताते चलें कि डॉ रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने दिसंबर 2021 में जनजाति समाज को प्रदेश में उनकी जनसंख्या के आधार पर 32 प्रतिशत आरक्षण देने का एक ऐतिहासिक फैसला लिया था और इसी मामले को देखते हुए 2018 में प्रदेश में सरकार रहते आरक्षण प्रदान किया उच्च न्यायालय में याचिका दायर होने के बाद भाजपा सरकार द्वारा 2018 तक जनजाति समाज के हित में मजबूती के साथ खड़ा होकर उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखा जिसके कारण आरक्षण यथावत रहा परंतु कांग्रेस की सरकार आने के बाद इसे घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया जिसे आदिवासी समाज ने आदिवासियों का शोषण बताया।

इन सब मामले को देखते हुए आज भा ज पा आदिवासी समाज प्रकोष्ठ तथा भाजपा के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा विधायक विनय जयसवाल का निज निवास को घेरा गया।

Related Articles

Back to top button