
कांग्रेस विधायक का बयान अनुशासनहीनता के दायरे में-अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर-स्वास्थ्य मंत्री के करीबी पंकज सिंह के खिलाफ एफ आई आर का मामला गरमाने लगा है । कल विधायक के बयान पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने इसे अनुशासनहीनता बताया है । अटल श्रीवास्तव ने कहा कि इससे पहले भी वे इसी तरह के बयान दे चुके हैं । इस बात की शिकायत वो कांग्रेस आलाकमान से करेंगे । अटल ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, इसलिए पुलिस के काम पर सवाल उठाना ठीक नहीं ।
ज्ञात हो कि सिम्स के टेक्नीशियन से मारपीट के आरोप में सिटी कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता पंकज सिंह के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है, इस मामले में पंकज सिंह और उनके समर्थकों ने कल सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर दिया और उग्र प्रदर्शन किया । थाने में विधायक शैलेश पांडेय, पंकज सिंह भी पहुंचे । इस बीच थाने में पंकज सिंह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और विधायक शैलेष पांडेय के जयकार के नारे लगते दिखे। इस पूरे मामले में विधायक शैलेष पांडेय के मीडिया में दिए बयान ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। बिलासपुर विधायक ने कहा कि वो टीएस के आदमी हैं इसलिए उन्हें और बाबा के समर्थकों को टारगेट किया जा रहा है ।