कांग्रेस संगठन ने अपनाया सख्त तेवर….फरमान जारी कर पार्टी विरोधी कार्य पर प्रदेश प्रवक्ता सहित छ नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित…..

बिलासपुर–नगरीय निकाय चुनाव मे कांग्रेस पार्टी विरोधी कार्य करने की शिकायत पर बिलासपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खास और करीबी माने जाने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय सहित 6 नेताओ को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

जिला अध्यक्ष के इस आदेश के जारी होते ही कांग्रेस सहित विपक्ष मे भी हड़कंप मचा हुआ है।वार्ड नम्बर 42 से कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशी बृह्मदेव सिंह ठाकुर की लिखित शिकायत के बाद पार्टी के बड़े पदाधिकारी को पार्टी ने बाहर किया है। नेताओ पर आरोप है कि इन नेताओ ने चुनाव मे प्रत्याशियों को हराने के लिए भीतरघात और पार्टी विरोधी काम किया था।

पीसीसी के प्रवक्ता अभय नारायण, मनिहार निषाद और इशहाक् कुरेशी को जहाँ विजय केशरवानी ने निष्कासित किया है तो दूसरी तरफ शहर अध्यक्ष विजय पांडे ने पार्टी विरोधी कम करने के कारण पूर्व महिला कांग्रेसी अध्यक्ष सीमा पांडे, राहुल ठाकुर और लल्ला सोनी को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है।वही अपने निष्कासन के बाद कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरेसे खारिज करते हुए इन आरोपों को निराधार बताया है,और कहा की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के पद पर होने के कारण जिलाकांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का या पार्टी से बाहर निकालने का अधिकार तक नहीं है और विजय केसरवानी का यह आदेश अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।
गौरतलब है की निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की अंतरकलह और गुटबाजी खुलकर सामने आई थी और नेताओं पर पार्टी के खिलाफ काम करने के गंभीर आरोप कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लगाए थे।

Related Articles

Back to top button