कोयला खदान आबंटन को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन.. कांग्रेस में किया एसईसीएल का घेराव

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ में अदानी की कंपनी को कोयला खदान आवंटन करने को लेकर घमासान मचा हुआ है।

कांग्रेस लगातार हर मंच पर इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर रही है इसी कड़ी में मंगलवार को छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने एसईसीएल मुख्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि, देश के प्रधानमंत्री देश के सरकारी संस्थानों और कोयला खदानों को अपने मित्रों के हाथ में दे रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में कोयले का भंडार है और एसईसीएल खुद कोयला उत्पादन करने के बजाय प्राइवेट लोगों को खदानों को बेच रही है।

जिससे छत्तीसगढ़ को नुकसान हो रहा है इसके अलावा एसईसीएल में बाहरी भर्तियों की वजह से छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।

वहीं प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी नेताओं के दल ने एसईसीएल अधिकारियों से मुलाकात की एसईसीएल की ओर से जनसंपर्क अधिकारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि देश के लगातार विकास के लिए कोयले का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है।

इसलिए नीलामी के जरिए प्राइवेट लोगों को खनन का कार्य दिया जा रहा है, खदानों से निकलने वाला कोयला एसईसीएल को ही मिलेगा।किसी भी अन्य या निजी हाथों में इसे सौंपा नहीं जा रहा है।

Related Articles

Back to top button