कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन……फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन के साथ-साथ अपोलो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग……

बिलासपुर–फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन का मामला बिलासपुर में गरमाता जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर और एएसपी से इस गंभीर मामले में तत्काल जांच की मांग की। ज्ञापन में फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन के साथ-साथ अपोलो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ भी FIR दर्ज करने की मांग की गई है।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल का इलाज इसी डॉक्टर ने किया था।सर्जरी भी डॉ नरेंद्र ने ही की थी।सर्जरी के बाद शुक्ल वेंटीलेटर पर चले गए थे।जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी।

कांग्रेस का आरोप है कि एक फर्जी डॉक्टर द्वारा सर्जरी किया जाना गंभीर लापरवाही है।जिसमें फर्जी डॉक्टर के साथ साथ अस्पताल प्रबंधन भी दोषी है,और इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके। और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

प्रतिनिधिमंडल में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक रश्मि सिंह, प्रमोद नायक सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button