
बिलासपुर पुलिस का चेतना अभियान: “आओ सवाँरे कल अपना” के तहत बच्चों का चतुर्मुखी विकास…..
बिलासपुर– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में जिले में कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत चेतना अभियान के तहत “आओ सवाँरे कल अपना” कार्यक्रम पुलिस लाइन बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं कलात्मक विकास के लिए एक व्यापक पहल है।
कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न खेलों जैसे कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, रनिंग, बैडमिंटन, कराटे सेल्फ डिफेंस, खो-खो, योगा, जुंबा, पीटी आदि का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही कला एवं शिल्प गतिविधियों जैसे क्राफ्ट आर्ट, पेंटिंग और ड्राइंग में भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यक्रम में बच्चों के भाषण, वाद-विवाद, कविता, निबंध लेखन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं, जिनमें राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक एवं पुलिस विभाग के अनुभवी खिलाड़ी बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर कशौंधियान वैश्य समाज के महिला संगठन द्वारा महिला एवं बच्चों के लिए 7 दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। यह शिविर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जूना बिलासपुर के कशौंधियन वैश्य समाज भवन में आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय महिलाएँ और बच्चे शामिल हुए। शिविर के समापन पर प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण का आयोजन इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि वर्तमान समय में महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन अपराध रोकथाम के साथ-साथ जागरूकता और आत्मरक्षा की दिशा में भी निरंतर प्रयास कर रहा है। इस शिविर में रतनपुरिया कसौधन गुप्ता महिला मंडल की अध्यक्ष रश्मि गुप्ता, संरक्षक जोसना गुप्ता, सीमा गुप्ता, शारदा गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीता गुप्ता, संरक्षक वीणा गुप्ता, किरण गुप्ता और ईश्वरी गुप्ता सहित कई अन्य समाजसेवी मौजूद रहे, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चेतना अभियान के तहत यह कार्यक्रम 25 अप्रैल 2025 से 31 मई 2025 तक पुलिस लाइन बिलासपुर में जारी रहेगा। पुलिस विभाग का उद्देश्य बच्चों को मोबाइल और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रखते हुए खेल, कला और मनोरंजन की गतिविधियों की ओर प्रेरित करना है ताकि वे स्वस्थ और अपराध से मुक्त जीवन व्यतीत कर सकें और अपना भविष्य उज्जवल बना सकें।