अज्ञात वाहन की ठोकर से आरक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत….

बिलासपुर–रविवार की सुबह मंदिर दर्शन के लिए जा रहे आरक्षक को किसी अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ठोकर मार दी जिससे सड़क हादसे में आरक्षक की मौत हो गई।बिलासपुर रतनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में रविवार को सेंदरी के पास हुए हुए इस सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा बहुत ही दर्दनाक था।कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में वाहन चालक के पद में पदस्त रामनारायण सिंह पिता मातादीन सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी पुलिस लाइन चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी में बेलगहना क्षेत्र में स्थित देवी मंदिर में दर्शन के लिए आरक्षक अपनी मोटरसाइकिल से जाने के लिए निकला।आरक्षक बिलासपुर रतनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सुबह साढ़े दस के आसपास सेंदरी के पास पहुंचा था कि किसी अज्ञात गाड़ी चालक ने लापरवाही गाड़ी चलाते हुए ठोकर मार दिया।ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि इस ठोकर में आरक्षक रामनारायण सिंह सड़क में फेंका गया और काफी दूर सड़क में जाने के बाद सड़क किनारे लगे डिवाइडर के नुकीले कोर पेट में घुस गया जिससे पेट फट गया,और सड़क की अंतड़िया पेट के बाहर आ गई,और मौके पर ही आरक्षक की मौत हो गई।जहां आस पास के स्थानीय लोगों ने कोनी पुलिस को सूचना दी और इस सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

Related Articles

Back to top button