
स्मार्ट मीटर लगवाकर खुद को ठगा महसूस कर रहे उपभोक्ता.. स्मार्ट मीटर घरों में आते ही आने लगा भारी भरकम बिल……
बिलासपुर–बिजली विभाग की ओर से जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है।फिलहाल पूरे जिले अभी पूरी तरह से स्मार्ट मीटर लग नहीं पाया है।पर कुछ क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर को लगा दिया गया। जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगवा लिया है वे स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं।
जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लग गया है उनके यहां दो माह बीत जाने के बावजूद भी बिजली का बिल न आने से उपभोक्ता भारी भरकम बिल आने से डरे हुए हैं। वही जिनके यहां बिल आया तो वह इस बिल की शिकायत करने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर इस मामले की शिकायत कर रहे है।ऐसा ही एक मामला मंगलवार को बिलासपुर जिले के खजुरी गांव के सरपंच अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
दरअसल जिन उपभोक्ताओं को दो महीना पहले तीन से चार सौ के बिल मिल रहे थे। उन्हे अब 30 हजार के बिल मिल रहे है।जिले के खजुरी नवागांव के सरपंच मनोज तिवारी ने बताया कि जनवरी माह में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चलते हुए मीटर को निकालकर स्मार्ट मीटर लगा दिया था। उसके बाद फ़रवरी माह में एक बिल आया। फिर मार्च माह बीत गया है, लेकिन बिजली का बिल नहीं आया। इसके बाद अप्रैल माह में 30 हजार का बिल दे दिया गया।