
एक्स्ट्रा प्रोटीन सप्लीमेंट का सेवन बॉडी बिल्डिंग के लिए अत्यंत हानिकारक… नये आने वाले बॉडी बिल्डर्स का इस क्षेत्र में भविष्य उज्जवल है…..29 और 30 मार्च को रेल क्लब न्यू ऑडिटोरियम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन, बिलासपुर जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ बिलासपुर मंडल और नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट बिलासपुर संयुक्त रूप से बिलासपुर में 15 वीं पुरुष,जूनियर, मास्टर एवं दिव्यांग नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कर रहै है। यह आयोजन 29 और 30 मार्च को रेल क्लब न्यू ऑडिटोरियम तितली चौक बिलासपुर में आयोजित किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के अध्यक्ष स्वामी रमेश और महासचिव चेतन पठारे ने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों के समक्ष दी।
अध्यक्ष स्वामी रमेश ने बताया कि इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन के लिए समस्त सुविधाएं और प्रशिक्षण का प्रबंध किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा स्पर्धा के नियमों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है। बॉडी बिल्डर्स के खानपान और उनके वजन का समुचित और संतुलित ध्यान रखा जाता है। इसके लिए सभी उपयोगी साधन भी नियमित तौर पर उपलब्ध कराये जाते हैं, ताकि वे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में देश का नाम रोशन कर सकें।
महासचिव चेतन पठारे ने बॉडी बिल्डर्स के केरियर संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि इस क्षेत्र में नये आने वाले बॉडी बिल्डर्स का भविष्य उज्जवल है। अन्य क्षेत्रों की तरह इसमें भी इनका रोजगारमूलक केरियर आसानी से निर्मित हो सकता है। वे शासकीय सेवाओं के अलावा निजी उद्यम, फिल्म जगत, फैशन, लाइफ स्टाइल इंडस्ट्री आदि में भी अपना केरियर बना सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल जैसे खेलों की तरह बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में भी आज के नौजवान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर ख्याति अर्जित कर सकते हैं।
अतिरिक्त शारीरिक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए एक्स्ट्रा प्रोटीन सप्लीमेंट के सेवन के सवाल पर श्री पठारे ने स्पष्ट किया कि यह चलन और प्रक्रिया बॉडी बिल्डिंग के लिए अत्यंत हानिकारक है इसलिए इस पर नियंत्रण किया जाना आवश्यक है। हम बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन द्वारा निर्धारित खानपान की सूची पर कड़ाई से अमल करवाते हैं।
उन्होंने बताया कि सामान्य जनों की तरह दिव्यांग जन भी बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में विजयी होकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
बिलासपुर जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के संरक्षक रविंद्र सिंह ठाकुर ने प्रारंभ में फेडरेशन के पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।