
धर्मांतरण मामला…. हिन्दू संगठन और पुलिस ने की छापेमारी….. हिंदू संगठनों का आरोप 25 से 30 युवतियां और महिलाओं कराया जा रहा था धर्मांतरण…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के प्रगति नगर आवासपारा स्थित एक किराए के मकान में रविवार को पुलिस और हिंदू संगठनों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के नाम पर गुप्त तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा था।
मौके पर मौजूद हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मकान में 25 से 30 युवतियों और महिलाओं को इकट्ठा कर एक विशेष धर्म में परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद टीम ने तत्काल छापेमारी की कार्रवाई की।
आरोप है कि आयोजन के पीछे पवन श्रीवास नामक व्यक्ति का हाथ है, जो लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त है। सूत्रों के अनुसार, यहां उपस्थित लोगों को धार्मिक किताबें और पर्चे बांटे जा रहे थे, साथ ही उन्हें आर्थिक और सामाजिक लाभ का लालच देकर धर्म बदलने के लिए तैयार किया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से कुछ धार्मिक साहित्य, पर्चे और अन्य सामान जब्त किया है। घटना के बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए सभी को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हिंदू संगठनों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि इस तरह की गतिविधियां सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है और इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।