बिलासपुर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, जिले में कोविड-19 की दर 5 से ऊपर पहुंची

बिलासपुर–जिले में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयास के बाद भी रोजाना बड़ी संख्या में मामले निकल कर सामने आ रहे हैं।

वही बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार टेस्टिंग की दर को बढ़ाने की कवायद की जा रही है। बिलासपुर जिले की बात करें तो रायपुर के बाद बिलासपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अब बिलासपुर जिले में कोरोना की दर 5 से ऊपर पहुंच चुकी है जिसे लेकर चिंता भी जताई जा रही है लेकिन गाइडलाइन के जारी होने के बाद भी नियमों का पालन नहीं होने से खतरा बढ़ता जा रहा है।

बिलासपुर जिले में वर्तमान समय में 209 को रोना के एक्टिव मरीज ए जिन पर स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बना हुए हैं वहीं कुछ मामले अस्पताल में भर्ती होने के मिले है लेकिन अधिकतर मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button