
निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे ने किया एसटीपी और जतिया तालाब का निरीक्षण…..सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जल शोधन कार्य को देखा…..जतिया तालाब में साफ-सफाई रखने और सुरक्षा के निर्देश…..स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जा रहे एसटीपी को जल्द शुरू करने के निर्देश….
बिलासपुर- नगर निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने दुमुहानी और चिल्हाटी स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।निगम कमिश्नर ने सीवरेज योजना के तहत अब तक किए कार्य की जानकारी ली। इस दौरान सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचकर जल शोधन के कार्य को देखा। इससे पूर्व निगम कमिश्नर श्री सर्वे सीवरेज नेटवर्क का भी जायजा लिया।
विदित है कि सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत चिल्हाटी और दुमुहानी में क्रमश: 17 और 54 एमएलडी के ट्रीटमेंट प्लांट बनाए गए है,जिसमें से अभी पानी को ट्रीट किया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अरपा नदी में दूषित जल को रोकने के लिए मंगला में 10 एमएलडी और 6 एमएलडी क्षमता के दो एसटीपी निर्माणाधीन है,उसे जल्द ही पूरा कर शुरू करने के निर्देश दिए है,निगम कमिश्नर ने एनजीटी के नियम एवं मापदंडों के अनुरूप योजना तथा क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। एसटीपी के निरीक्षण के पूर्व निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने जतिया तालाब का भी निरीक्षण किया,इस दौरान निगम कमिश्नर ने तालाब परिसर में गंदगी को देखकर नाराजगी जताया और साफ-सफाई रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत संवारे गए तालाब में असामाजिक तत्वों द्वारा घुसकर तोड़फोड करने पर पुलिस से समन्वय बनाकर परिसर को सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए।

जोन क्रमांक 8 का औचक निरीक्षण ….
निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने सिटी बस डिपो स्थित जोन क्रमांक 8 कार्यालय का औचक निरीक्षण किया,इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों से कार्यालय आने और जाने के समय की पूछताछ करते हुए हाजिरी रजिस्टर्ड और ऑनलाइन उपस्थिति को भी देखा। निगम कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जोन कार्यालय पहुंचने वाले नागरिकों के आवेदन और समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करें।



