सरकण्डा क्षेत्र में किए जा रहे अवैध प्लाटिंग पर निगम ने चलाया बुलडोज़र सोनगंगा काॅलोनी शताब्दी नगर और नगोई में की जी रही थी अवैध प्लाटिंग कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई
बिलासपुर- शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ आज एक बार फिर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर सरकण्डा क्षेत्र के सोनगंगा काॅलोनी शताब्दी नगर और नगोई रोड में लगभग नौ एकड़ जमीन में हो रहे अवैध प्लाटिंग के,खिलाफ कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत प्लाट में बनें रोड, बाउंड्रीवाल और नाली को तोड़ दिया गया है तथा मुरुम् व सामानों को जब्त कर लिया गया है।
नगर पालिक निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
जिसके तहत निगम के भवन शाखा और जोन क्रमांक 7 द्वारा आज शताब्दी नगर में खसरा नंबर 124/1,124/2 एवं 124 /3 रकबा 0.0690 एवं 0.0169 व 0.2720 कुल लगभग एक एकड़ सतानंद पटेल पिता नीलांबर प्रसाद पटेल, गजानंद पटेल पिता नीलांबर पटेल, विजय पटेल पिता विद्यानंद पटेल की भूमि पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई की गई है। इसी तरह नगोई रोड में खसरा नंबर 83/1,3,4 भूमि स्वामी नरेंद्र अग्रवाल,83/2 भूमि स्वामी मायाराम गोड़, 144/2,94/30,141/1 भूमि स्वामी असीम केशकर, 142/1 भूमि स्वामी नरसिह पटेल 144/1 भूमि स्वामी शिवा चोपड़ा 235/2 भूमि ज्ञानेश्वर रामटेके, 236/1,2 रामचरन रात्रे, 237 और 238 भूमि स्वामी रूक्मणी बाई, 239/1,2-भूमि स्वामी राधेश्याम, 84/3- भूमि स्वामी सीता पटेल,84/1 संगीता अग्रवाल,84/2 भूमि स्वामी अनिता साहू, 74/1 जगमोहन, गणेश,73/1 “का” भूमि स्वामी बजरंग साहू, 73/1 “ख” भूमि स्वामी गोविंद साहू,73/1″ग” महेंद्र कुमार पटेल,230/1 भूमि। स्वामी झुमुकलाल,228/1,229/1- भूमि स्वामी विकास सोनी,89/2 भूमि स्वामी रामचरण धुरी,89/1 भूमि स्वामी शबनम हुसैन, 228/2,229/2 भूमि स्वामी सीता पटेल, 94/125 भूमि स्वामी हरिओम साहू,94/117 भूमि स्वामी नीरज सोनी, 94/34,अशोक,कुमार,के 94/39 रामस्वरूप,94/45 श्रीधर ,94/37 आनंद कुमार के मिलाकर कुल लगभग 8 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी जिस पर कारवाई की गई। ज्ञात है की शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग से शहर की सूरत बिगड़ रही है.बिना किसी योजना और नियम के तैयार ये अवैध प्लाट भविष्य में परेशानी पैदा करते है। इन सबको देखते हुए कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए है । निगम द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। आज की कार्रवाई के दौरान जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप,भवन अधिकारी सुरेश शर्मा , उप अभियंता श्री जुगल सिंह, प्रमिल शर्मा समेत और जोन क्रमांक 7 के उपअभियंता व कर्मचारी उपस्थित रहें।
आवास पहुंच मार्ग के अतिक्रमण को भी हटाया गया
नगर निगम के अतिक्रमण विभाग द्वारा साइंस काॅलेज के पास निर्मित पीएम आवास योजना के आईएचएसडीपी मकान के पहुंच मार्ग में रितेश पाठक द्वारा,बाउंड्रीवाल बनाकर बाधित कर दिया गया था। जिसे हटाया गया है.अवैध बाउंड्रीवाल के हट जाने से अब आवास पहुंच मार्ग अतिक्रमण मुक्त हो गया है।
शादी घर में पार्किंग नहीं,सील किया गया
बिना पार्किंग बनाए और नियमितीकरण कराए शादी घर संचालित करने पर बहतराई रोड स्थित महालक्ष्मी पैलेस को सील कर दिया गया है। उक्त शादी भवन में पार्किंग का निर्माण नहीं किया गया था,निगम की टीम ने जब भवन का निरीक्षण किया तो पाया की शादी भवन में पार्किंग स्थान ही नहीं बनाया गया है,साथ ही भवन का नियमितीकरण भी नहीं कराया गया है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी पैलेस को सील कर दिया गया है।