अतिक्रमणकारी कबाड़ियों के खिलाफ निगम की कार्रवाई,सामान जब्त खपरगंज और बस स्टैंड के छः कबाड़ व्यावसायियों के सामान जब्त

बिलासपुर- सड़क पर अवैध रूप से सामान रख यातायात अवरूद्ध और अव्यवस्था फैलाने वाले शहर के छः कबाड़ व्यापारियों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की है। इन कबाड़ियों के दुकान के बाहर रखें सामानों को जब्त किया गया है।

शहर में कबाड़ का व्यावसाय करने वाले व्यापारियों द्वारा कबाड़ को दुकान के बाहर सड़क पर बेतरतीब तरीके से रखा जा रहा है,जिससे यातायात बाधित होता है और आसपास के रहवासियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर अतिक्रमण दस्ते द्वारा मंगलवार को खपरगंज के हुसैन कबाड़ी, महेश साहू कबाड़ी,जफर अली कबाड़ी, जावेद खान कबाड़ी एवं बस स्टैंड में अनिल पाण्डेय कबाड़ी और बाटु कबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान के बाहर रखे कबाड़ के सामान को जब्त कर लिया गया है और भविष्य में दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की समझाइश दी गई।

Related Articles

Back to top button