अवैध प्लाटिंग पर फिल चला निगम का बुलडोज़र,अब अवैध प्लाट की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की तैयारी,निगम कमिश्नर ने रोक लगाने के लिए कार्यवाही के दिए निर्देश बहतराई में की जा रही थी अवैध प्लाटिंग,राजस्व विभाग ने भी नहर के पास शासकीय जमीन को कराया मुक्त

बिलासपुर- शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ आज एक बार फिर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत के निर्देश पर बहतराई क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कर रहें तीन लोगों की जमीन पर कार्रवाई की गई है। प्लाट में बने सड़क को तोड़कर अन्य सामानों को जब्त किया गया है। अवैध प्लाटिंग के तहत प्लाट की रजिस्ट्री रोकने रजिस्ट्रार कार्यालय को पत्र जारी कर कार्यवाही के निर्देश दिए है।

नगर पालिक निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए टीम तैयार कर अभियान छेड़ने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत निगम के भवन शाखा और जोन क्रमांक 7 द्वारा आज बहतराई के खसरा नंबर 561,602 के एक एकड़ 62 डिसमिल जमीन में घनश्याम देवांगन,खसरा नंबर 484,485 के दो एकड़ जमीन में मैकू साहू और पार्थ सिंह, खसरा नंबर 502, 470, 503 के सवा एकड़ जमीन में विवेक यादव द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जिसके खिलाफ मौके पर जाकर निगम ने कार्रवाई की । इस दौरान पुलिस बल एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहें। ज्ञात है की शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग से शहर की सूरत बिगड़ रही है.बिना किसी योजना और नियम के तैयार ये अवैध प्लाट भविष्य में परेशानी पैदा करते है।

इन सबको देखते हुए कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए है। साथ ही भवन शाखा को अवैध प्लाट की रजिस्ट्री रोकने कार्यवाही के निर्देश दिए।

इसके अलावा बहतराई में नहर के पास शासकीय जमीन में अतिक्रमण कर पाइप और सड़क बनाया जा रहा था,जिसे राजस्व विभाग द्वारा हटाया गया।

Related Articles

Back to top button