
सरकंडा चांटीडीह में बेजा कब्जा धारियों पर चला निगम का बुलडोजर….अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगो ने किया विरोध…बड़ी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद….
बिलासपुर– सरकंडा स्थित चांटीडीह मेलापारा में शुक्रवार को पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में निगम अमले ने जैसे ही खाली पड़े मकानों पर बुलडोजर चलवाया भीड़ ने विरोध करना शुरू कर दिया। हो हंगामा कर नारेबाजी करने वाले युवक- युवतियों को पुलिस बल ने पुलिस वैन में उठाकर भरना शुरू किया।
निगम प्रशासन की माने तो इस मेला ग्राउंड में आईएचएसडीपी और प्रधानमंत्री आवास का निर्माण प्रस्तावित है। यही वजह कि यहां के लोगो को अशोक नगर और आईएचएसडीपी के आवास आबंटित किये गए है। इसमें बाद भी कुछ लोगो ने यहां डेरा डाल रखा है तो कुछ ने मकान को किराए पर दे रखा है। जिसके कारण पुलिस को इन्हें हटाने खासी मशक्कत करनी पड़ी।
अधिकारियों ने बताया, कि निगम आयुक्त के निर्देश पर पूर्व में भी कार्रवाई की गई थी। समय मांगने पर दिया गया अलॉटमेंट के बाद 15 दिन का समय दिया गया खाली कर दो नही किये तो आज खाली कराकर तोड़ा जा रहा। 742 मकानों को तोड़ा जाना है। योजना के तहत यहां निवासरत लोगो को अशोक नगर में पीएम आवास आबंटन किया जा चुका है।
करीब 40 फीसदी लोग वहां शिफ्ट भी कर लिए बाकी को कराया जा रहा। वे लोग विरोध कर रहे जिन्हें मकान नही मिला जो सालो से यहां किराये पर रह रहे सर्वे कराकर उन्हें भी मकान दिए जा रहे।