कूरियर कर्मचारी बनकर आया चेन स्नैचर, बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटकर फरार…. सीसीटीवी में कैद आरोपी….

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत महावीर नगर में सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जहां एक बुजुर्ग दंपति को शातिर ठग ने निशाना बनाया। आरोपी युवक एक्टिवा स्कूटर से घर पहुंचा और खुद को कूरियर बॉय बताते हुए 71 वर्षीय शांति सुधा के नाम पार्सल होने की बात कही। जैसे ही महिला ने पार्सल लेने के लिए हाथ बढ़ाया, आरोपी ने उनकी सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गया। पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

फर्जी नंबर प्लेट से गुमराह करने की कोशिश

जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रही एक्टिवा का नंबर ट्रेस कराया, लेकिन जो नंबर सामने आया वह फर्जी निकला। इससे साफ है कि आरोपी ने वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।

पहले से कर रहा था रेकी

स्थानीय सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक पिछले तीन-चार दिनों से घर के आसपास घूमता देखा गया था। वह घर में बुजुर्ग दंपति को अकेला पाकर वारदात के लिए उपयुक्त मौका तलाश रहा था।

हेलमेट से छुपाई पहचान

आपको बता देना चाहता है कि, आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था और वाहन की नंबर प्लेट भी नकली थी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

पुलिस जुटी जांच में

सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों से सुराग जोड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button