
चार माह से फरार क्रिकेट सट्टा खाईवाल गिरफ्तार…..
बिलासपुर– आईपीएल मैच किक्रेट सट्टा खिलाने वाले चार माह से फरार खाईवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।15 अप्रैल 2025 को तोरवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तितली चौक में दबिश देकर बाइक सवार शनिचरी बाजार वाल्मिकी चौक निवासी योगेश बोधवानी पिता उत्तमचंद बोधवानी 25 साल को पकड़ा। उसके पास से 1 लाख 50 हजार 320 रुपए, रजिस्टर, दो मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ करने के बाद उसके घर से 7 लाख 37 हजार 800 रुपए बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ पर योगेश ने शहर के आईपीएल मैच में किक्रेट सट्टा खिलाने वाले अजय हरजानी, राहुल तेरसानी, राज चेतानी के लिए काम करना व उनके कहने पर आईपीएल किक्रेट में आनलाइन सट्टा खेलने दांव में लगी रकम वसूली करने का काम करना बताया था। पुलिस ने योगेश बोधवानी, खाईवाल अजय हरजानी, राहुल तेरसानी, राज चेतानी के खिलाफ बीएनएस की धारा 7, 1, 112, 2 के तहत जुर्म दर्ज कर योगेश बोधवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। चार माह बाद 13 अगस्त को तोरवा पुलिस ने फरार क्रिकेट सटोरिया को सरकण्डा बंगालीपारा में दबिश देकर घर के पास फरार खाईवाल अजय हरजानी को गिरफ्तार कर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं खाईवाल राज चेतानी, राहुल तेरसानी अब भी फरार हैं।इनको जल्द पकड़ने की बात पुलिस कह रही है।