राजनैतिक संरक्षण के कारण शहर में लगातार बढ़ रहे है अपराध,भाजयुमो उत्तर मंडल सरकंडा ने मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी के नेतृत्व में सरकंडा थाने का घेराव कर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
बिलासपुर –बिलासपुर शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओ को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निर्देशानुसार आज भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा के भाजयुमो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने सरकंडा थाना का घेराव कर प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा।
भाजयुमो अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने आरोप लगाया की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने और शहर में कांग्रेस का विधायक बनने के बाद से लगातार अपराध बढ़ रहे है प्रतिदिन शहर में चोरी, लूट , जमीन कब्जे , मारपीट , वसूली , की वारदातें हो रही है लेकिन राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जाती केवल दिखावे की कार्यवाही करके मामले को रफा दफा कर दिया जाता है।
महर्षि ने बताया कि प्रदेश में 15 साल भाजपा की सरकार रही , 20 साल तक माननीय अमर अग्रवाल जी बिलासपुर के विधायक रहे लेकिन उन 20 सालो में जितनी आपराधिक घटनाएं नही हुई उतनी घटनायें पिछले साढ़े तीन सालों में शहर में हो गयी है। साढ़े तीन साल पहले तक लोग बिलासपुर को न्यायधनी के नाम से जानते थे लेकिन पिछले साढ़े तीन साल से बढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए लोग अब बिलासपुर को अपराधध्यानी के नाम से जानने लगे है।
*भाजयुमो सरकंडा अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि विगत 6 महीनों में सबसे ज्यादा 746 आपराधिक प्रकरण सरकंडा थाने में दर्ज किए गये है । पुलिसिंग की व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है इसको लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा सरकंडा ने सरकण्डा थाने के सामने प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपकर जल्द से जल्द सरकंडा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की अन्यथा युवा मोर्चा इसके खिलाफ और बड़े आंदोलन करेगी।
आज के प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रुप से चंदु मिश्रा , श्याम साहू , डीके साहू , गागी दुआ ,केतन सिंह, विशाल कुलकर्णी , कंचन दुसेजा,गंगा साहू , अनिता रजक , दीपक यादव , अभिषेक तिवारी ,रवि सिंह,मनीष कौशिक, संस्कार सोनी, बादल बाकरे, विकास यादव,अशोक राजपूत, तुषार साव , सागर यादव ,शौर्य सराफ ,अनमोल तिवारी, आयुष दुसेजा,सिद्धार्थ श्रीवास , अनीश तिवारी, विकास जाधव, प्रकाश ठाकुर,आर्यन ,सौम्य ,विकाश ,यशश पांडेय, यश कश्यप आयुष कशयप ,वैभव , राजेश सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे*