शराब ठेकेदार अमोलक सिंह भाटिया सहित आठ लोगों पर अपराध पंजीबद्ध
छत्तीसगढ़– छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिले के मानिकपुर पुलिस चौकी में प्रदेश के बड़े शराब ठेकेदार अमोलक सिंह भाटिया और उनके रिश्तेदारों बबलू भाटिया, गुरविंदर सिंह भाटिया, प्रिंस भाटिया एवं सोना भाटिया, मुरारी सहित कुल 8 लोगों के विरुद्ध षड्यंत्र रचने, अपहरण करने, भयादोहन कर धमकी देने की अलग-अलग धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस पूरे मामले की रिपोर्ट इंदौर निवासी अरविंद सिंह पनवार ने दर्ज कराया है।
अरविंद सिंह का केबल का व्यवसाय है इस व्यवसाय को लेकर पिछले साल 2022 में अगस्त के महीने में अरविंद सिंह ने सेटअप बॉक्स क्लोनिंग कर फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्री थाना में दर्ज कराई थी।
शिकायत की जांच में अमोलक सिंह भाटिया और बबलू सिंह भाटिया का भी नाम संलिप्त पाया गया है। इसके बाद से इस केस को वापस लेने के लिए अरविंद सिंह पर दबाव बनाया जा रहा है।
इसी सिलसिले में 9 अप्रैल 2023 को अरविंद सिंह का गुरु घासीदास चौक में होटल आकाश के सामने एक स्कॉर्पियो में बंदूक की नोक पर अपहरण किया गया और केस वापस लेने के लिए धमकाने के साथ-साथ लाखों रुपए देने का प्रलोभन देते हुए भया दोहन किया गया।
धमकी देते हुए उसे जबलपुर और फिर भोपाल बुलाकर वहां भोपाल के न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से दर्री थाना में दर्ज केस को वापस लेने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाया गया है। फिलहाल कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी पुलिस ने घटनास्थल अपने क्षेत्र में होने के कारण अरविंद सिंह की रिपोर्ट पर धारा 365, 384, 366, 506, 120 बी आईपीसी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।