उर्स के पांचवें दिन टूट पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़…. सीपत से लेकर कुली के बीच लगता रहा जाम कव्वाल रईस अनीस साबरी को सुनने उमड़ पड़ा जन सैलाब….
बिलासपुर–शहंशाहे छत्तीसगढ़ हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैहि का 6 दिवसीय सालाना उर्स अपने अंतिम दिनों की ओर है। पांचवें दिन न सिर्फ प्रदेश बल्कि अलग-अलग राज्यों से भी श्रद्धालुओं की बड़ी भीड उमड़ी। यहां पहुंचे श्रद्धालु बड़ी मुश्किल से दरगाह तक पहुंचते रहे।भीड़ का मंजर यह रहा की मुख्य मार्ग से दरगाह तक पहुंचने में उन्हें घंटों लग गए। शाम में अम्मी जान बेगम बी की मजार में संदल चादर पेश की गई।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से धुमाल पार्टी और बैंड बाजा के साथ संदल चादर लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूरी अकीदत के साथ अपनी मन्नती चादर बाबा सरकार की बारगाह में पेश की। यह सिलसिला पूरी रात चलती रही । पांचवें दिन दोपहर बाद यह सिलसिला काफी तेज हो गया। बड़ी संख्या में चादर लेकर यहां पहुंचे दीवानों की फौज ने अपना अकीदा तरह-तरह से पेश किया, जिसे देखने लोगों की भीड़ लगी रही। दीवानों ने हजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के नाम का जिंदाबाद करते हुए अपना अकीदा पेश करते दिखे। प्रदेश के अलग-अलग राज्यों से पहुंच रहे जायरीनों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने भी यहां पहुंचकर चादर पेश की और प्रदेश के नागरिकों के खुशहाली की कामना की। राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज वक्फ बोर्ड के मेम्बर एडवोकेट सैयद फैसल रिजवी मोहम्मद फिरोज खान इमरान मेमन पूर्व अध्यक्ष सलाम रिजवी सहित सीईओ डॉक्टर सईद अहमद फारुकी के अलावा अधिकारी कर्मचारी भी यहां पहुंचकर चादर पेश किया।
इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र के जनप्रतिनिधि यहां पहुंचते रहे। वन विभाग के गार्डन में अंतरराष्ट्रीय कव्वाल रईस अनीस साबरी की कव्वाली का कार्यक्रम रात 10:00 बजे से शुरू हुआ जो सुबह तक जारी रहा।
इस दौरान बाबा सरकार के चाहने वाले कव्वाल पर अपना प्यार लुटाते दिखे। कव्वाल साबरी ने भी एक से बढ़कर एक कलाम पेश कर बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए श्रोताओं को दिल जीत लिया। इसके एक दिन पहले रात में आल इंडिया नातियां मुशायरा आयोजित किया गया जिसमें नात खां नायब व मंजर कलकत्तवी,गुलाम नूरे मुजस्सम उन्नावी,अहमदुल फ़त्ताह फैजाबादी के अलावा कार्यक्रम की जेरे नकाबत कफील अम्बर साहब कलकत्तवी मौजूद रहे।सभी शायरों ने माहौल बना दिया और आधी रात तक बाबा के दीवाने झूमते रहे।
इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूतरा शरीफ के अध्यक्ष इरशाद अली, उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज, सेक्रेटरी रियाज अशरफी, जॉइंट सेक्रेटरी गुलाम रसूल साबरी, कैशियर रोशन खान मेंबर लंगर इंचार्ज मोहम्मद कुद्दुस,फिरोज खान, मोहम्मद जुबेर,महबूब खान,हाजी अब्दुल करीम, मोहम्मद रहीम के अलावा कमेटी से जुड़े उर्स कमेटी,ग्राम पंचायत,जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारियों ने मेले में अपना अपना सहयोग प्रदान किया।
भारत सहित विश्व में अमन,चैन, शांति के लिए दुआओं के साथ आज होगा उर्स का समापन
उर्स के छठवें और अंतिम दिन शुक्रवार को भारत सहित विश्व में अमन चैन की शांति के लिए किछौछा शरीफ उत्तरप्रदेश से आए धर्म गुरु सैय्यद राशिद मक्की मियां साहब द्वारा दुआएं की जाएगी। इसके पहले रंग की महफिल कव्वाल रईस अनीस साबरी सजाएंगे। इसी दौरान मदरसे के बच्चों का दस्तारबंदी की जाएगी। जुम्मे की नमाज में भीड़ अधिक होने के कारण व्यापक तैयारियां दरगाह परिसर में की गई है। दोपहर में नमाज के बाद लंगर और प्रसाद वितरण के साथ ही इस उर्स का समापन हो जाएगा।