वीर शहीद दीपक भारद्वाज के नाम पर सीयू के शिक्षण भवन का नाम रखा जाए-संदीप लहरे
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रों एवं छात्र प्रतिनिधि संदीप लहरे , दीपेश साहू (उपाध्यक्ष), संदीप कुमार ने केंद्र सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की है. छात्रों ने शहीद दीपक भारद्वाज के शहादत को सम्मान देने के लिए मांग की है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में स्थित शिक्षण विभाग के नवीन भवन का नामकरण शहीद दीपक भारद्वाज के स्मृति में रखा जाए.छात्रों ने कहा कि छात्र प्रनिधियो द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से विनम्रता पूर्व निवेदन करता है कि शहीद दीपक भारद्वाज के शहादत को सम्मान देने के लिए विश्वविद्यालय में स्थित शिक्षण विभाग के नवीन भवन का नामांकरण शहीद दीपक भारद्वाज के स्मृति में रखा जाए, जिससे विश्वविद्यालय आने वाली छात्र पीढ़ियों, अध्यापकों-कर्मचारियों के दिलों में दीपक सदैव जीवित रहें. विश्वविद्यालय के संपूर्ण छात्र जगत के लिए यह प्रेरणा स्त्रोत बना रहे.शहीद दीपक भारद्वाज जी के शहादत को सम्मान देने के लिए छात्र छात्राओं ने की मांग।
गुरु घसीदास विश्वविद्यालय में बन रहे नवीन भवन का नामांकरण शहीद दीपक भारद्वाज के नाम करने की मांग
नक्सली हमले में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए वीर शहीद जवान दीपक भारद्वाज को
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में दी गई श्रद्धांजलि
जीजीयू बिलासपुर के पूर्व छात्र है शहीद दीपक भारद्वाज। ज्ञापन देने में उपस्तिथ रहे छात्र प्रतिनिधि संदीप लहरे , दीपेश साहू (उपाध्यक्ष), संदीप कुमार, आकाश खन्ना , अविनाश खलखो , अभिषेक यादव , रौशन बंजारे , यूराज लहरे , नवजोत लहरे , प्रशांत ,दीपक जैसवाल , श्रीकांत भारद्वाज , आदि उपस्थित थे । विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया है उनके नाम से रखा जाए भवन ।