ए वी एम न्यू सैनिक स्कूल में हुआ साइबर पाठशाला का आयोजन….. साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए वर्कशॉप…..
बिलासपुर– आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल रामतला बिलासपुर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर की पाठशाला का आयोजन 12 जुलाई को किया गया। जिसमें पुलिस विभाग से मुख्य अतिथि के रूप में टीआई नवीन कुमार देवांगन, दुर्गेश यादव , थाना कोनी उपस्थित रहे।
साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता से संबंधित इस वर्कशॉप में एवीएम के चेयरमैन डॉ . अजय श्रीवास्तव , डायरेक्टर एस .के .जनास्वामी ,प्रिंसिपल जी आर मधुलिका उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जागृति खर्डेनवीस एवं अपूर्वा तिवारी के द्वारा किया गया।
अतिथि का स्वागत करने के पश्चात् वर्कशॉप की शुरुआत हुई।जिसमें नवीन देवांगन टी .आई . कोनी द्वारा साइबर में हो रहे अपराधों की जानकारी बच्चों के साथ साझा की गई । साइबर की दुनिया और उससे जुड़े अपराधों के बारे में बताते हुए टी .आई. सर ने इंटरनेट , स्मार्ट फोन और उसके फंक्शन , एप के माध्यम से होने वाली क्राइम तथा मिस्ड कॉल और ओ टी पी के माध्यम से होने वाले फ्रॉड के बारे में बच्चों को बताया । उन्होंने बच्चों को मोबाइल के प्रति सजग रहने और साइबर क्राइम से बचने के उपाय भी बताए । कार्यक्रम में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और सवाल जवाब के माध्यम से साइबर क्राइम के संबंध में जानकारियां प्राप्त की । बच्चों को आए दिन होने वाले अपराधों के प्रति सचेत करते हुए कई रियल लाइफ उदाहरण देकर समझाया कि कैसे कई पढ़े लिखे लोगों के साथ ऐसे फ्रॉड हो चुके है इसलिए सभी बच्चे इन्टरनेट का उपयोग बहुत सतरकता के साथ करे तथा ऑनलाइन भुगतान किसी बड़े के साथ ही करे।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ .अजय श्रीवास्तव ने पुलिस विभाग को साइबर पाठशाला लगाने के लिए स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों के द्वारा साइबर क्राइम को कम करने में सहयोग करने का संकल्प लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया।