डेयरी संचालक के बेटे के साथ दुकान में घुसकर मारपीट…..घटना सीसीटीवी में हुई कैद…..

बिलासपुर–पुराने विवाद में डेयरी संचालक के बेटे के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है।जहां पर दुकान के अंदर जाकर युवकों ने डेयरी संचालक के बेटे के साथ जमकर मारपीट करते हुए अपनी दबंगई दिखाते हुए नजर आए।

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अष्टमुखी मंदिर मसानगंज स्थित डेयरी में रात के लगभग आठ से नौ बजे के बीच आयुष्मान गुप्ता अपनी दुकान में था उसी समय जूनी लाइन के आफताब हुसैन अपने दो साथियों के साथ आया और पुरानी किसी बात पर बहस करने लगा इसी बीच आफताब गुस्से में आया और डेयरी संचालक के बेटे आयुष्मान का कालर पकड़ कर खींचने लगा और मारपीट करने लगा दोनों के बीच हाथापाई होने लगी और इसी बीच दुकान के काउंटर में रखे करचुल और लोहे का गोल टुकड़े से आफताब ने हमला कर दिया,और वहां से फरार हो गया।जिसके बाद डेयरी संचालक के बेटे ने डायल 112 को सूचना देकर थाना सिविल लाइन पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।जहां पुलिस ने जूनी लाइन निवासी आफताब हुसैन के खिलाफ मामला कायम कर आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।

Related Articles

Back to top button