दक्षिण मंडल भाजपा ने मनाया अपना 42वाँ स्थापना दिवस

बिलासपुर-6 अप्रैल को 42 वे स्थापना दिवस भारतीय जनता पार्टी के अवसर पर भाजपा दक्षिण मंडल के तत्वाधान में प्रातः स्थानीय हनुमान मंदिर सीएमडी चौक से शोभा यात्रा के रूप में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ध्वजारोहण हेतु पैदल मार्च करते हुए, विद्याउपनगर शिव मंदिर प्रांगण पहुंची शोभा यात्रा के उपरांत भाजपा ध्वज पताका फहराया गया।

ध्वजारोहण के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के 42 में स्थापना दिवस के संदेश एवं शुभकामनाएं, भाजपा संगठन प्रभारी मनीष अग्रवाल, धिरेंद्र केसरवानी, मंडल अध्यक्ष जुगल अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा कश्यप ने इस अवसर पर अपने विचार रख सभी को शुभकामनाएं दी।भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता की तैलय चित्र पर माल्यार्पण कर,
राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली से सीधा प्रसारण नरेंद्र मोदी का संदेश स्क्रीन टीवी के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठकर देखा सुना, एवं आगामी भारतीय जनता पार्टी की कार्य योजना के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ से आज तक के सफर में जिन वरिष्ठ मार्गदर्शक और नेताओं की गाथा माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संबोधन में बतलाया गया, नमो कमल एप के माध्यम से कमल निशान की सार्थक महिमा भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जुड़कर इस विषय पर संपूर्ण जानकारी एक ऐप में मिल सके, इस हेतु भी अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सभी से निवेदन आग्रह किया गया।

नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के उपरांत समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा मुंह मीठा कर सभी को 42 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए,आने वाले समय 2023 में छत्तीसगढ़ राज्य में चुनावी वर्ष है। इस हेतु सभी को कर्मठता,के साथ, अपने अपने दायित्व कर्तव्य को निभाते हुए।
मेरा बूथ सबसे मजबूत, सबका साथ सबका विकास सब पर विश्वास के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए संगठन कार्यों में जुट जाना है सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष अग्रवाल, धीरेंद्र केसरवानी, जुगल अग्रवाल, नारायण गोस्वामी, केदार खत्री, अमित तिवारी, गणेश रजक, दुर्गेश पांडे ,अभिजीत मित्रा सत्यजीत भौमिक ,देवेश खत्री विकास अंथोनी राजेश साहू सचिन राव चंद्रशेखर बिनकर वरुण दास मनीष गुप्ता अशोक अग्रवाल लक्ष्मीनारायण टंडन शिव पाठक प्रदीप वर्मा प्रणव राय कृष्ण यादव अरुण शर्मा श्रीमती शोभा कश्यप श्रीमती मंजुला सिंह दीपशिखा यादव रीना गोस्वामी सरिता कामडे र्श्रीमती नीलम जयसवाल श्रीमती कविता वर्मा,
सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button