ऊर्जा पार्क के पीछे झाड़ी में मिली लाश….सरकंडा पुलिस जुटी जांच
बिलासपुर –रविवार को सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजकिशोर स्थित ऊर्जा पार्क के पीछे झाड़ियों के बीच में एक युवक की लाश मिली।इस सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भेज दिया।थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने बताया की शव की पहचान नहीं हो पाई हैं।शव को देखने पर दो तीन पुरानी लग रही है।मौत का कारण अज्ञात है।पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का पता चलेगा।जिसके आगे की कार्रवाई की जायेगी।