सिम्स के डीन लगातार कर रहे अस्पताल का निरीक्षण….

बिलासपुर–सिम्स के डीन डॉ. के. के. सहारे शुक्रवार को सिम्स अस्पताल की विभिन्ना वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले पंजीयन काउन्टर पहुॅच कर पंजीयन कार्य में लगे आपरेटरों से चर्चा की व मरीज पंजीयन कार्य में जल्दी करने के निर्देश दियें। दवा काउन्टर में कार्यरत कर्मचारियों को सलाह दी गई कि दवा लेने लाईन में खड़े मरीज या परीजनों की पर्ची लेकर उन्हे हॉल में लगी कुर्सी में आराम से बिठाएं व दवा निकाल कर उन्हें बुलाकर दवा प्रदान करने का प्रयास किया जायें। जिससे आम जन को बहुत देर तकखड़ा ना होना पड़े।

महिलाओं की ओपीडी में पहुच कर अधिष्ठाता ने व्यक्तिगत रूप से वहां पहुचें मरीजों से चर्चा की व सुविधाओं के बारे में चर्चा की। वहाँ उपस्थित मरीज व परिजनों ने उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष जताया। एसबीआई के द्वारा सीएसआर मद से चिकित्सालय को उपलब्ध कराये गये बेड साईड स्टूलों (मरीज बिस्तर के बाजू में लगाने के लिए) का निरीक्षण किया व तत्काल सभी स्टूलों को बैड़ के साथ लगवाने हेतु संबंधित को आदेशित किया। वर्तमान में 100 स्टूल चिकित्सालय में आ चुके है व 300 स्टूल अभी और मिलने वाले हैं।

नेत्र रोग वार्ड पहुंच कर मरीजों से चर्चा की व चिकित्सालय द्वारा दी गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल ड्यूटी डॉक्टर को अवगत कराने व समाधान के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिये। एमएम 3 में निरीक्षण के दौरान डीन प्रत्येक बिस्तर के पास जा कर मरीजों से चर्चा कर रहे थे । तभी उक्त वार्ड में भर्ती मरीज प्रेम सिंह उम्र 62 वर्ष के पास पहुचें। मरीज के परिजनों ने बताया की प्रेम सिंह के पूरे शरीर में सूजन हैं। अधिष्ठाता ने जब ड्युटी डॉक्टर से उक्त मरीज के बारे में चर्चा की तो डॉक्टरों ने बताया की प्रेम सिंह के शरीर में रक्त व प्रोटीन की कमी हैं व मरीज लकवा ग्रस्त हैं। शरीर में सूजन की वजह से रक्त नसें ढूंढनेे में समस्या हो रही हैं अधिष्ठाता डॉ. के. के. सहारे ने तत्काल वार्ड में उपलब्ध आवश्यक सामग्रियों का उपयोग करते हुए स्वय आईव्ही केनुला (जेल्को) प्रेम सिंह को लगाया व वहां उपस्थित समस्त कर्मचारियों को मार्गदर्शन दिया।

Related Articles

Back to top button