देबाशीष आचार्या एसईसीएल के नए निदेशक कार्मिक

बिलासपुर–एसईसीएल बिलासपुर में निदेशक कार्मिक के पद पर देबाशीष आचार्या ने पदभार ग्रहण कर लिया है।और आपको बताते चले की इसके पूर्व श्री आचार्या कोल इण्डिया की अनुषंगी कम्पनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) बतौर ईसीएल मुख्यालय सेन्टोरिया में कार्य कर रहे थे।

देवाशीष आचार्या ने अपने कैरियर की शुरूआत ईस्टर्न कोलफील्ड के केंदा एरिया अंतर्गत हरिपुर माईन्स से की। उन्हें ईसीएल के विभिन्न परियोजनाओं में कार्मिक विभाग से जुड़े कार्यों का दीर्घ अनुभव है तथा वे औद्योगिक संबंध में पारंगत माने जाते हैं।

श्री आचार्या ने वर्ष 1986 में बीएससी की उपाधि अर्जित की तथा उन्होंने सीएडब्ल्यू, डीएसडब्ल्यू (आईआरपीएम), एमए (पर्यावरण) की शैक्षणिक योग्यता भी हासिल की है। ईसीएल में एनसीडब्ल्यूए के प्रावधानों व सुविधाओं से जुड़े दृष्टि पोर्टल के संचालन में उनकी विशेष भूमिका है।

श्री आचार्या के एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) के पद पर पदभार ग्रहण से अधिकारी-कर्मचारियों में हर्ष है।

नए निदेशक कार्मिक देबाशीष आचार्या का एसईसीएल परिवार में हार्दिक स्वागत व अभिनंदन

आज शशानिवार को देर संध्या एसईसीएल बिलासपुर भवन आगमन पर महाप्रबंधक कार्मिक/प्रशासन डॉ के एस जॉर्ज की अगुवाई में कार्मिक विभाग की टीम ने नवनियुक्त निदेशक कार्मिक का आत्मीय अभिनंदन किया।

श्रद्धा महिला मण्डल की उपाध्यक्षा शारदा आचार्या भी साथ उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button